Breaking News
Loading...
Thursday, December 4, 2014

Info Post
यदि आप क्रिएटिव हैं, भाषा पर आपकी अच्‍छी पकड़ है और यदि आप आकर्षक मनोरंजक कथा विचारों के ध्‍ानी भी हैं तथा आप में मानव मन के द्वंद्वों को सहज भांप लेने की क्षमता है तो झट से उठाइए कलम और पट से लिखने बैठ जाइये और लिख डालिए अपने भविष्‍य की कथा।

आजकल जैसे जैसे टेलीविजन का चलन व उस पर कार्यक्रमों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है व दिन-प्रतिदिन  भारतीय सिनेमा ग्‍लोबल होता जा रहा है। उसी प्रकार इस क्षैत्र में भी काम करने बालों की जरुरत बढ़ ही रही है। आज टेल‍ीविजन पर चैनलों की संख्‍या भले ही 200 पार कर चुकी हो और भारतीय सिनेमा लगातार विस्‍त़ृत रूप ले रहा हो, लेकिन पटकथा लेखकों और अच्‍छे पटकथा लेखकों की कमी  अभी भी यहां वरकरार  है। इस कारण फिल्‍म-सीरियल प्रोडक्‍शन हाउसों में भी कार्यक्रम लेखकों यानी पटकथा लेखकों की जरूरत है।
लेखन में रुचि रखने वाले पटकथा लेखक के रूप में भी एक सुनहरे भविष्‍य की आशा कर सकते हैं। पटकथा लेखन भी नाम के साथ पैसा देने वाला करियर है, लेकिन भाषा-विषय आदि पर अच्‍छी पकड़ रखने वाले सृजनात्‍मक व्‍यक्ति ही इसमें सफलता की ऊंचाईयों को छू सकते हैं। पटकथा लेखन एक कौशलपूर्ण सृजनात्‍मक कार्य है और इसमें आकर्षण, मनोरंजन व यहां तक कि रोमांच की गुंजाइश भी बराबर बनी रहती है।
पटकथा लेखन क्‍या है
फिल्‍म-सीरियल, डॉक्‍युमेंट्री आदि निर्माण से पूर्व एक कथा-कहानी लिखी जाती है। कथा-कहानी लेखन के बाद की चीज है पटकथा लेखन, जिसे स्‍कूल ऑफ प्‍ले भी कहा जाता है। एक कहानी, जो दृश्‍यों, बिम्‍बों व संवादों के द्वारा कही जाती है। पटकथा लेखन को चित्र लेखन भी कहते हैं।
सैद्धांतिक व तकनीकी शब्दावली का ज्ञान
सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही पटकथा लेखन में व्‍यावहारिक दक्षता का समावेश होना चाहिए। पटकथा लेखन की तकनीक के लिए जरूरी है। पटकथा लेखन की तकनीक व तकनीकी शब्‍दावली का ज्ञान एक अच्‍छे पटकथा लेखक के लिए जरूरी है। पटकथा लेखक को कुछ तकनीकी शब्‍दों जैसे शॉट, सीन, मीडियम शॉट, लॉंग, शॉट, एक्‍स्‍ट्रीम लॉन्‍ग शॉट, क्‍लोज-अप, आदि की जानकारी होनी चाहिए। दृश्‍यों के लिए स्‍थान, समय, दृश्‍य की समयसीमा एवं कुछ विशेष चीजों का विवरण भी पटकथा लेखक ही निर्धारित करता है।
कल्पना को शब्दों में ढालने वाले व्यक्ति हो सकते हैं अच्छे पटकथा लेखक
यदि आप में कहानी या कल्‍पनाओं को पटकथा में ढालने की क्षमता है तो आप एक अच्‍छे पटकथा लेखक बन सकते हैं। सृजनात्‍मकता के साथ भाषा-विषय पर अच्‍छी पकड़ पटकथा लेखन के लिए आवश्‍यक है। इस कार्यक्षेत्र में औपचारिक प्रशिक्षण के साथ आएं तो उचित होगा, लेकिन बिना किसी प्रशिक्षण, डिग्री, डिप्‍लोमा के किसी चैनल, प्रॉडक्‍शन हाउस, फिल्‍म निर्माण कंपनी में पटकथा लेखन टीम के साथ सहायक के रूप में भी शुरूआत की जा सकती है। नई दिल्‍ली स्थित जामिया के अलावा दिल्‍ली-मुंबई स्थित कई अन्‍य संस्‍थानों में पटकथा लेखन कोर्स की सुविधा है, जहां से औपचारिक प्रशिक्षण हासिल किया जा सकता है। टीवी चैनलों एवं फिल्‍म निर्माण के विस्‍तार को देखते हुए पटकथा लेखन एक अच्‍छा करियर स‍ाबित हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment

आपकी भाषा आपके हृदय का आइना है।अतः हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी पाठक मधुर भाषी हैं।