Breaking News
Loading...
Saturday, November 29, 2014

Info Post

अगर आप लॉयर बनना चाहते हैं, तो आपको लॉ की डिग्री लेने के बाद कोर्ट में प्रक्टिस करने के लिए ऑल इन्डिया बार काउन्सिल द्वारा आयोजित एग्जाम पास करना होगा।इस एग्जाम को पास करने के बाद आप लॉयर बनने की योग्यता हासिल कर पाएगें।अगर आप प्रक्टिशनर लॉयर बनना चाहते हैं तो आपको यह एग्जाम देना जरुरी है।

ओपन बुक्स एग्जाम ------

यह एग्जाम अन्य एग्जाम से कई मायनों में भिन्न है।इस एग्जाम में आप बुक्स,नोटबुक्स आदि ले जा सकते हैं।आप बुक्स की हेल्प से एग्जामिनेशन हॉल में क्वेश्चन्स हल कर सकते हैं।यह एग्जाम वर्ष में दो बार होता है।इसके लिए कोई चांस लिमिट नही है।आप अपनी सुबिधा के अनुसार इस एग्जाम को कई बार दे सकते हैं।

एग्जाम भारत की 9 भाषाओं मे क्वेश्चन पेपर  --------

 यह ऐसा एग्जाम है जो  भारत की 9 भाषाओं मे जिनमें हिंदी,तेलगू,तमिल,मराठी,कन्नड़,बांग्ला,गुजराती,उड़िया व इंग्लिस शामिल हैं में होता है।इनमें से किसी भी भाषा में आप पेपर दे सकते हैं।इस एग्जाम में 100 नम्बर का रिटिन एग्जाम होता है जिसमें लॉ से संबंधित सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं।सभी क्वेश्चन्स आव्जेक्टिव्स होते हैं।

एक्सन प्लान------

बार काउंसिल के एग्जाम में कुछ क्वेश्चन्स फंडामेण्टल से पूछे जाते हैं.इस एग्जाम में सिर्फ क्वालिफाइंग मार्क्स लाना जरुरी होता है। कैटेगरी टू में दस में से पाँच सेक्शन आपको सलेक्ट करने होते हैं।इनमे से कुछ सेक्शन्स ग्रेजुएशन में पढ़ाऐ जाते हैं।आपके लिए सही ऑप्सन है कि अपनी रुचि के सेक्शन को ठीक से पढ़े इससे आपके क्वॉलिफाइंग मार्क्स आप आसानी से प्राप्त कर लें।उसके बाद बहेतर करने के लिए दूसरे सेक्शन्स की तैयारी भी अवश्य करनी चाहिये।आप कैटेगरी वन में भी इसी प्रकार की स्ट्रेटिजी बनाकर तैयारी करें। इस प्रकार आप कम समय में बेहतर अंक प्राप्त कर  सकते हैं।

केस स्टडी बेस्ड क्वेश्चन्स------

इस एग्जाम में अधिकतर क्वेश्चन्स केस स्टडी पर बेस्ड होते है।क्वेश्चन्स इतने बड़े होते हैं कि पढ़ने में ही बहुत  समय खर्च हो जाता है।इस प्रकार आप सभी प्रश्नों को तभी हल कर सकते हैं जवकि आपने इस प्रकार के केस की स्टडी की हुयी हो।ईजी आप्सन यह है कि आप पढ़ने की स्पीड बढ़ाऐं और क्विक डिसीजन लेने की क्षमता विकसित करें।एक्सपर्ट के अनुसार आप स्टडी के समय  एक लॉयर की तरह हर एंगल से क्वेशचन्स को पढ़े। साथ ही तैयारी के दौरान केस स्टडी के आधार पर कुछ क्वेश्चन्स को खुद बनाऐं ताकि अगर प्राव्लम आएगी तो उनका किस तरह से साल्युशन निकल सकता है.अगर आप एग्जाम की तैयारी सिर्फ बार काउंसिल द्वारा उपलब्ध मैटीरियल से करते हैं तो कोई भी बुक पढ़ने की आवश्यकता ही नही है।
Category/Subject------------------------------------------- No. of questions
Category 1
Part 1 of the paper
  1. Alternative Dispute resolution----------------------------- 7 Questions
  2. Civil procedure code and limitation Act----------------- 7 Questions
  3. Constitutional Law -------------------------------------------- 7 Questions
  4. Contracts law, including specific Relief, Special contracts and negotiable instruments , criminal law-1st :
  5. The Indian penal code------------------------------------------7 Questions
  6. Criminal procedure ---------------------------------------------7 Questions
  7. Drafting, pleading, and convincing evidence------------7 Questions
  8. Jurisprudence-----------------------------------------------------7 Questions
  9. Professional Ethics and the professional conduct for Advocates property Law ---------- 7 Questions

Category 2
(Part II of the paper )
23 Questions in all, and these questions will include questions from at least 5 subjects In category –II
  1. Administrative Law
  2. Company Law
  3. Environmental  Law
  4. Family Law
  5. Human Rights Law
  6. Labor and Industrial Law
  7. Law of Tort, Including Motor vehicle
  8. Accidents, And consumer protection Law
  9. Principles of taxation Law
  10. Public International Law


0 comments:

Post a Comment

आपकी भाषा आपके हृदय का आइना है।अतः हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी पाठक मधुर भाषी हैं।