Breaking News
Loading...
Monday, December 1, 2014

Info Post
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी एवं संस्था प्रधान परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन का रास्ता साफ हो गया है। चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का फैसला लेने के बाद इसे कैबिनेट एवं विधानसभा की मंजूरी के लिए भेजा गया था।

प्रदेश सरकार ने हाल में विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड विधेयक को मंजूरी के लिए रखा था, इस विधेयक को पारित कर दिया गया।
विधेयक पारित होने के बाद अब चयन बोर्ड की सभी भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने 2013 में टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगने का फैसला किया था।

इस बीच चयन बोर्ड सदस्यों के असहयोग एवं शासन की मंजूरी नहीं होने के कारण 2013 में ऑनलाइन व्यवस्था लागू नहीं हो सकी। कैबिनेट एवं विधानसभा में इसे मंजूरी नहीं मिली थी लेकिन इस बार विधानसभा से इसे हरी झंडी मिल गई है।

0 comments:

Post a Comment

आपकी भाषा आपके हृदय का आइना है।अतः हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी पाठक मधुर भाषी हैं।