Breaking News
Loading...
Saturday, November 29, 2014

Info Post
घूमना फिरना किसे अच्छा नही लगता शायद हजारों में से कुछ ही एसे हो जो घूमना फिरना न चाहते हों और फिर बात किसी सुन्दर सुहाने स्थान या किसी पहाड़ी स्थान,समुद्री तट के सैर की हो तो जो नही जाना चाहते उनमें से भी कितनों का मन सैर पर जाने को करने लगता है। यही कारण है कि आजकल टूर एण्ड ट्रैवल सेक्टर में बूम आया हुआ है।जिन लोगों को सैर करना अच्छा लगता है उनके लिए अब यह क्षेत्र जॉब प्रोबाइडर भी है तो हुयी न एक पंथ दो काज वाली बात।
हाँ तो बात चल रही थी जॉब की उपलब्धता की तो इस सैक्टर में जॉब तो पर्याप्त मात्रा में हैं ही साथ ही स्वरोजगार का क्षेत्र में भी यहाँ अवसरों की कमी नही है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ इस ट्रैंड के प्रोफेसनल्स की माँग हमेशा बनी रहती है।अब एसे में क्या यह फायदेमंद नही होगा कि जिन लोगों को सैरसपाटे में आनन्द आता है वे इसे कैरियर के रुप में भी देखें।वास्तव में आजकल पर्यटन का क्षेत्र जितना विकसित हो रहा है दुर्गम से दुर्गम स्थानों तक पहुँचना आसान होता जा रहा है लोगों का उन दुर्गम स्थानों को देखने का आकृषण भी बढ़ रहा है फलस्वरुप प्रतिदिन सैलानियों में देश विदेश की सैर के लिए उत्साह वढ़ रहा है,परिणाम स्वरुप इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ ही रहे हैं। एसे में इस क्षेत्र को कैरियर के रुप में अपनाना फायदेमंद ही होगा।विभिन्न संस्थान इस फील्ड में कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं। आइये जाने इस कैरियर प्रोवाइडर कोर्सों के बारे में
टूर व ट्रेवल टूरिज्म सेक्टर के विकास पर यदि  नजर डाली जाए तो स्पष्ठ हो जाएगा कि इस क्षेत्र में विकास की सम्भावनाऐं अपेक्षाकृत ज्यादा व आसान है निरंतर सेक्टर में आवागमन के साधनों की बृद्धि के साथ साथ विकास की दर बढ़ रही है।परिणाम स्वरुप प्रोफेसनल्स की माँग भी बढ़ रही है।आजकल तमाम सरकारी नीतियाँ भी पर्यटन के लिए अनुकूल हैं।यही कारण है कि आजकल भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में खूब इजाफा हो रहा है साथ ही साथ आजकल देश में भी अपने कामों के लिए लोगों में घूमने फिरने और यात्रा करने का शौक बढ़ा है। निरंतर विस्तार पाते ट्रेवल एण्ड टूरिज्म सेक्टर में अब आपके लिए अवसरों की भरमार है। गाइड, पर्यटन अधिकारी, टूर मैनेजर,कार्गो सुपरवाइजर,आदि विभिन्न रुपों में आप इस सेक्टर का हिस्सा बन सकते हैं।

टूर एण्ड ट्रेवल में पाठयक्रम------

सार्टिफिकेट,डिप्लोमा,ग्रेजुएशन अथवा पीजी किसी भी स्तर का कोर्स करके आप आजकल इस क्षेत्र में अपनी राह बना सकते हैं।जहाँ तक समय का सबाल है तो बैचलर डिग्री कोर्स के लिए 3 साल की अवधि व पोस्टग्रेजुएट कोर्स की अवधि 2 वर्ष है। इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए अनेकों कोर्स उपलब्ध हैं जैसे बैचलर आफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन,बैचलर आफ टूरिज्म स्टडीज़,मास्टर आफ बिजनिस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म एण्ड होस्पीटिलिटी मैनेजमेंट,डिप्लोमा इन ट्रेवल मेनेजमेंट, एयरलाइन टिकटिंग कोर्स,ग्राउंड एण्ड सपोर्ट एण्ड एयरपोर्ट मैनेजमैंट,कार्गो मैनेजमेंट,एयरपोर्ट लॉजिस्टिक मैनेजमेंट आदि इस क्षेत्र के मुख्य पाठयक्रम हैं।इस सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए फुल टाइम कोर्स के अलावा विभिन्न शार्टटर्म कोर्स भी उपलब्ध हैं।यदि आप जल्दी ही इस सेक्टर में जाना चाहते हैं तो डिप्लोमा या सार्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता-----
टूर एण्ड ट्रेवल एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ दसवीं कक्षा की योग्यता वाले अभ्यर्थियों से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट सभी के लिए पाठयक्रम मौजूद है। हाँ लेकिन इतना जरुर है कि पाठयक्रम निर्धारण से पहले शैक्षणिक योग्यता व रुचि का ध्यान अवश्य ही कर लें।इसके लिए विभिन्न संस्थानों के नियम अलग अलग हो सकते हैं।कुछ संस्थान एंट्रेस टेस्ट के आधार पर दाखिला देते हैं, जवकि कुछ में अंकों के आधार पर एडमीशन दिया जाता है।
टूर आपरेटर-----
पर्यटकों की यात्रा का पूरा इंतजाम करने का काम एक टूर आपरेटर करता है।टूर आपरेटर के कार्यक्षेत्र में विभिन्न जगहों का टूर प्लान भी शामिल होता है।हमारे देश मे बहुत सी कम्पनियाँ इसी कार्य में लगी हुयीं हैं जिनका कार्य केवल घरेलू पर्यटन का ही आपरेटिंग करना नही अपितु विदेशी टूर आपरेटिंग का कार्य भी करना है।चूंकि इस कार्य में देश के लोगों को ही नही अपितु विदेशियों को भी अपनी सेवा देनी होती है अतः अलग अलग प्रकार के पर्यटन के लिए अलग अलग प्रकार के टूर आपरेटर्स होते हैं।
ट्रेवल एजेंसी ------- इस इंडस्ट्री का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ट्रेवल एजेंसी हैं यह एक हिसाब से तो इस इंडस्ट्री का बेकबोन कहा जा सकता है जिसके बिना यह इण्डस्ट्री खड़ी ही नही हो सकती है। सबसे ज्यादा ट्रेवल प्रोफेसनल्स की माँग इसी इन्डस्ट्री को होती है।यह एजैंसी ही टूरिस्ट अथबा किसी विजनेस मैन के टूर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उसके पर्यटन की पूरी योजना बनाती हैं व विभिन्न प्रकार के टूर पैकेज बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देतीं हैं। होटल, रिजार्टस भी टूर प्रमोशन के काम में मददगार सावित होते हैं।
सरकारी क्षैत्र में मौके------ आजकल इस इंडस्ट्री में लाखों लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से लगें हुये हैं। वस्तुतः इस क्षैत्र में काम की कोई कमी नही है।बस आप अपने आप में योग्यता को विकसित करें,आप पाएगें कि इस क्षेत्र में मंजिल आपकी तलाश में बैठी थी।ट्रेवल एजेंसी के अलावा होटल इंडस्ट्री,एयर लाइन्स के अलावा सरकारी पर्यटन विभागों में भी जारी रिक्तियों पर नजर डाले तो वहाँ भी हाथ अजमाया जा सकता है। कुछ मुख्य क्षेत्र निम्न हैं
1)     हॉस्पेटिलिटी सेक्टर----टूर ट्रेवल व हॉस्पेटिलिटी का गहरा रिस्ता है।होटल इंडस्ट्री में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।इसलिए हॉस्पेटिलिटी सेक्टर के विकास का असर पर्यटन इंडस्ट्री पर खूब पड़ता है।और रोजगार के नये अवसर पैदा हो रहै हैं।
2)     पर्यटन विभाग---- रिजर्वेशन एण्ड काउंटर स्टाफ,सेल्स एण्ड मार्केटिंग स्टाफ,टूर प्लानर, टूर गाइड आदि के रुप में मौके यहाँ उपलब्ध हैं।आप अपने लिए यहाँ मौके तलाश सकते हैं ।राज्य व केन्द्र के स्तर पर पर्यटन विभाग की ओर से समय समय पर रिक्तियाँ जारी की जाती हैं।अधिकारी स्तर की नौकरियाँ संघ लोक सेवा आयोग(यू पी एस सी) या स्टाफ सलेक्सन कमीशन(एस एस सी) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा अथवा इण्टर्व्यू के आधार पर मिलती हैं।
3)     एयरलाइंस------ ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री का खास हिस्सा है एयर लाइंस सेक्टर। इसके तहत टिकिटिंग से लेकर केबिन क्रू तक विभिन्न रुपों में आपको इस क्षेत्र में मौके अपार हैं। जरुरत है तो बस आपमें ललक की और लक्ष्य निर्धारण की मंजिल सामने है तलाशनी नही है।हाँ टूरिज्म के साथ होटल मैनेजमेंट में कोर्स कर लेने से  एयरलाइंस सेक्टर में अवसर प्राप्त होना आसान हो सकता है।
मुख्य संस्थान व उनकी वेवसाइट्स-------
Ø     इंडियन इंस्टीट्यूट् आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट www.iittm.org
Ø     सीएचएम इंस्टीट्यूट् आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल,गाजियाबाद www.chmgzb.co.in
Ø     इंस्टीट्यूट ऑफ कैरियर स्टडीज़,वाईएमसीए,नई दिल्ली www.newdelhiymca.org
Ø     कुरुक्षेत्र विद्यालय,कुरुक्षेत्र(हरियाणा)     www.kuk.ac.in
Ø     नेशनल इंस्टीट्यूट् आफ टूरिज्म एंड हॉस्पीटिलिटी मैनेजमेंट,हैदराबाद www.nithm.ac.in
Ø     इंदिरा गाँधी ओपेन यूनिवर्सिटी,नई दिल्ली www.ignou.ac.in
Ø     हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी,शिमला   www.hpuniv.nic.in
Ø     नैम इंस्टीट्यूट् आफ प्रोफेशनल स्टडीज़, नई दिल्ली www.namedu.net
Ø     इंस्टीट्यूट् आफ टूरिज्म एण्ड फ्यूचर मैनेजमैंट ट्रेड,चण्डीगढ़ www.itftindia.com

0 comments:

Post a Comment

आपकी भाषा आपके हृदय का आइना है।अतः हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी पाठक मधुर भाषी हैं।